Punjab : शहर के इस इलाके में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 07:37 PM (IST)

अमृतसर : महानगर में अवैध निर्माण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के एम.टी.पी विभाग ने बुधवार को सेंट्रल जोन में अ‌वैध निर्माणों पर फिर हथौड़ा चलाया। अगर पिछले कुछ माह की बात करें तो एम.टी.पी. विभाग के अधिकारियों की मिलीभुगत से कई अवैध बिल्डिंगें बनकर होटल तैयार हो चुके हैं, विभाग की कुछेक काली भेड़ें ऐसी हैं कि अगर उनकी किसी प्राइवेट एजैंसी से जांच करवाई जाए तो सब कुछ साफ हो जाए। कमिश्नर के चार्ज लेने के बाद विभाग पर पूरा शिकंजा कसा हुआ है, जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों को काम करके दिखाना पड़ रहा है। आज शेरावाला गेट एवं महां सिंह गेट पर बन रही तीन बिल्डिंगों कार्रवाई की गई, जिसमें उन्होंने दीवारों को तोड़ा व बिल्डिंग मालिकों को चेतावनी देते कहा कि अगर दोबारा निर्माण शुरू हुआ तो एफ.आई.आर. दर्ज करवाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

बता दें कि शहर में जिस तरह से अवैध निर्माण हो रहे हैं व अधिकारियों की मेहरबानी हुई पड़ी हैं। उसमें शहर के एम.टी.पी. विभाग की मिलीभुगत तो है ही वहीं पावर कॉम के अधिकारी भी अपनी पूरी मेहरबानी दिखा रहे हैं। शहर के अंदर जिस तरह से कमर्शियल निर्माण हो रहे हैं व उनका न तो कोई एन.ओ.सी. है न ही कोई नक्शा पास हुआ है। सैंकड़ों ऐसी बिल्डिंगें बनकर तैयार हो गई हैं, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए की सेंध लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News