जेल में मिले हुक्के मामले में बड़ी कार्रवाई, सहायक सुपरिटेंडेंट सहित दो वार्डन सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 11:41 AM (IST)

लुधियाना (स्याल):  बीते दिनों ताजपुर रोड स्थित जेल परिसर में सोशल मीडिया में एक वीडियो में हुक्के के कश लगा रहे कुछ बंदियों के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन व तबादले की कार्रवाई हुई है। जिसमें एक सहायक सुपरिटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दूसरे सहायक सुपरिटेंडेंट को तबदील कर दिया गया है। 

PunjabKesari

जबकि हैड वार्डन व वार्डन को भी सस्पैंड किया गया है। इस संबंध में आज जेल के सुपरिटेंडेंट बलकार सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई ए.डी.जी.पी. जेल प्रवीण कुमार सिन्हा के आदेशों पर की गई है। उन्होंने खुलासा किया कि उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला जेल प्रशासन के आला अधिकारियों के पास जांच में रखा गया था। जिसमें उक्त स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई और इस कार्रवाई के दौरान सहायक सुपरिटेंडेंट अब्दुल हमीद, हैड वार्डन हरपाल सिंह, वार्डन रूपिन्द्र सिंह को पद से निलंबित किया गया है, जबकि सहायक सुपरिटेंडेंट तरसेमपाल शर्मा का गुरदासपुर में ट्रांसफर दिया गया है। 

गौर रहे कि इससे पहले लुधियाना की ताजपुर रोड जेल उक्त वीडियो में बैरक में ही कुछ बंदी जेल में ही हुक्के के कश लगाते हुए दिखे थे, जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से इंक्वायरी करके उक्त निलंबन व ट्रांसफर की कार्रवाई की गई है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News