पंजाब के इस जिले के लोगों को खुश करेंगे CM मान, सुबह 11 बजे देंगे तोहफा
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 10:29 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जिला अमृतसर के लोगों को खुश करेंगे। मुख्यमंत्री मान वल्ला स्थित 11 बजे लोगों को तोहफा देते हुए रेलवे ओवरब्रिज का उद्धाटन करेंगे।
इस रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन से जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके साथ लोगों को रेलवे क्रासिंग के जाम से निजात मिल जाएगी। बता दें कि यह ओवरब्रिज करीब 33 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।