पंजाब की सियासत को बड़ा झटका, पूर्व विधायक व अकाली नेता का हुआ निधन

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 11:30 AM (IST)

पटियाला/सनौर : पंजाब के पूर्व मंत्री अजायब सिंह मुखमेलपुर (75) का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज यानी 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे उनके पैतृक गांव मुखमेलपुर में किया जाएगा।

Ajaib Singh Mukhmailpur

पंजाब के पूर्व विधायक और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बीबी हरप्रीत कौर मुखमैलपुर के पति अजायब सिंह मुखमेलपुर ने 1980-85 में डकाला हलके से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। फिर 1997 में, उन्हें पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हलाक घनौर से टिकट दिया था और उन्होंने यह सीट जीतकर पंजाब सरकार में B&R मंत्री बने।

मुखमेलपुर बादल परिवार के संबंधित रिश्तेदारों में से थे। उनकी पत्नी बीबी हरप्रीत कौर मुखमेलपुर भी 2012 में विधायक रह चुकी हैं। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पंजाब के पूर्व मंत्री हरमेल सिंह टोहड़ा, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और कई अन्य नेताओं ने परिवार के साथ दुख जताया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News