Big Breaking: श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 11:42 AM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अहम मीटिंग में आज बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में ज्ञानी रघबीर सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब का जत्थेदार ऐलान किया गया है जबकि जत्थेदार हरप्रीत सिंह को पद से हटाया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्ञानी रघबीर सिंह श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार थे लेकिन अब ज्ञानी सुल्तान सिंह को जत्थेदार का चार्ज दिया गया है। बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह से श्री अकाल तख्त साहिब की जत्थेदारी की जिम्मेदारियां वापिस ले ली गई है।