Flight Tickets रद्द करने के नियमों में बड़ा बदलाव! आखिरी मिनट में टिकट रद्द करने पर...

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। केंद्र सरकार एक नई योजना ‘यात्रा बीमा’ शुरू करने जा रही है। इसके तहत अंतिम समय पर फ्लाइट रद्द करने वाले यात्रियों को उनकी टिकट की रिफंड मिल सकेगा यानि कि करीब 80% तक रिफंड मिल सकेगा। यह योजना करीब 2 से 3 महीने में लागू हो सकती है।

मौजूदा नियम?

मौजूदा समय में यदि कोई यात्री उड़ान से कुछ घंटे पहले अपनी टिकट रद्द करता है तो एयरलाइन उसे ‘नो-शो’ मानकर सामान्यतः कोई रिफंड नहीं देती। केवल गंभीर बीमारी या खास परिस्थितियों में एयरलाइन अपनी नीतियों के अनुसार पैसा लौटाती है। यानी अभी रिफंड देना एयरलाइन की मर्जी पर निर्भर करता है।

नई योजना की खासियत

सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों के साथ मिलकर इस बीमा व्यवस्था को लागू करने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। एयरलाइंस और बीमा कंपनियां मिलकर इस बीमा का खर्च वहन करेंगी। अभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस टिकट बुकिंग के दौरान एक अतिरिक्त सेवा के रूप में खरीदना पड़ता है, लेकिन नए नियम लागू होने के बाद यह सुविधा सीधे टिकट का हिस्सा बनेगी।

बीमा कंपनियों से बातचीत जारी

जानकारी के अनुसार, एक प्रमुख एयरलाइन ने इस योजना को लागू करने के लिए बीमा कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस बीमा को सबसे कम किराए वाली टिकटों में भी जोड़ा जा सकता है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को कुछ न कुछ रिफंड जरूर मिल सके। इस पर काम चल रहा है।”

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News