Driving Test Track पर बड़ा गोलमाल, चक्करों में पड़े आवेदक
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 12:35 PM (IST)

लुधियाना : भ्रष्टाचार को लेकर पिछले डेढ़ माह से चर्चा में रहने वाले एस.डी.एम. के अंतर्गत आते सेक्टर-32 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर एक और बड़ा गोलमाल सामने आ रहा है। यहां पर सफाई मुलाजिम ही लाइसेंस बना रहे हैं। वीरवार को सोसायटी मुलाजिम की गैर-मौजूदगी में क्लर्क रमेश कुमार ने दिहाड़ी डालने के चक्कर में सफाई मुलाजिमों को ही लाइसेंस की फोटो करने के काम पर लगा दिया। इसी चक्कर में कई बार लाइसेंस पर फोटो की जगह साइन और साइन की जगह फोटो लगाने के मामले भी सामने आ चुके है। इसके चक्कर में आवेदकों को परेशान होना पड़ता है और अपनी फोटो बदलवाने के लिए धक्के खाने पड़ते हैं।
बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से सेक्टर-32 स्थित ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर जमकर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। इसकी शिकायतें भी लगातार ऊपर तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से जागा नहीं है और इसी वजह से इस मामले में अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हो पाया है। जब भी कोई विवाद खड़ा होता है तो सोसाइटी मुलाजिम को छुट्टी पर भेजकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जाती है।
गलती होने पर क्लर्क फोड़ देते हैं चंडीगढ़ की कंपनी पर पल्ला
उधर, सोसायटी मुलाजिम बलजिंदर सिंह के छुट्टी पर जाने के बावजूद क्लर्क रमेश ने इसकी जरूरत तक नहीं समझी कि आर.टी.ए. दफ्तर से किसी अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगवा लें, ताकि जनता को परेशानी न हो। वहीं, अगर कोई गलती चली जाए तो क्लर्क रमेश अपनी होशियारी दिखाते हुए पूरा ठीकरा चंडीगढ़ की प्रिंटिंग कंपनी पर फोड़ देते हैं और हंसते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं कि गलती ऊपर से हुई है। हम कुछ नहीं कर सकते।
आर.सी. वाली डाक कबाड़ में बेचने का मामले में भी एस.डी.एम. ने लिया एक्शन
उधर, एस.डी.एम. ने भी पूरे प्रकरण में चुप्पी साध रखी हैं। लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बावजूद आजतक उन्होंने कोई भी कार्रवाई किसी भी मुलाजिम पर करनी जरूरी नहीं समझी। यहां तक कि उन्होंने आज तक ट्रैक पर जाकर एक चक्कर तक नहीं लगाया और न ही किसी आवेदक की कोई भी समस्या सुनी। इससे साफ है कि उन्हें आवेदकों की कितनी प्रवाह है। लगातार 11 दिन तक कैमरे खराब होने से आवेदकों को परेशानी उठानी पड़ी, मगर एस.डी.एम. ने एक बार भी मौके पर जाकर हालात तक नहीं देखे। यही वजह है कि सेक्टर-32 स्थित टैस्ट ट्रैक पर गोलमाल बिना किसी रोक-टोक चल रहा है। पिछले दिनों आर.सी. वाली डाक कबाड़ में बेचने का मामला भी सामने आया था। मगर एस.डी.एम. कब इस मामले में कोई एक्शन लंगेगे, यह भी बड़ा सवाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here