फिरोजपुर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत सहित इतने लोगों की रिपोर्ट Positive

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 05:50 PM (IST)

 

फिरोजपुर(कुमार ): जिला फिरोजपुर में आज एक बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज यहां कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतको में एक 24 वर्षीय व्यक्ति फिरोजपुर छावनी का, 66 वर्षीय व्यक्ति शहर के रिखी कॉलोनी का और 58 वर्षीय व्यक्ति ब्लॉक फिरोजशाह का रहने वाला था ।

सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 109 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 77 लोग संक्रमन से ठीक हुए हैं। ज़िले में इस समय 605 संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक ज़िले में 6233 संक्रमित पाए गए थे। जिनमें से 5442 अब तक ठीक हो चुके हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Related News