अमृतपाल के करीबी गोरखा बाबा को लेकर खन्ना पुलिस का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 08:32 PM (IST)

खन्ना : अमृतपाल के करीबी गोरखा बाबा को लेकर खन्ना पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। गोरखा बाबा, जोकि अमृतपाल का गनमैन था, को खन्ना पुलिस द्वारा गत दिनों गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं खन्ना पुलिस ने खुलासा किया है कि अमृतपाल व गोरखाबाबा द्वारा ए.के.एफ. नाम से एक फौज तैयार की गई थी जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाता था जो नशा छोड़ना चाहते थे। गोरखा बाबा का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है तथा 2 एफ.आई.आर. पहले से दर्ज हैं। 

गोरखा बाबा भी एक पूर्व ड्रग एडिक्ट था जो एक नशा मुक्ति केंद्र गया और वहां से उसे इस फौज में शामिल किया गया। फोर्स में शामिल लोगों को भी पुलिस की तरह बैलेट नंबर दिए जाते थे और अमृतपाल उनको तनख्वाह भी अपने पास से देता था। खालिस्तान बनाने के लिए हथियारबंद संघर्ष छेड़ने की योजना बनाई जा रही थी, जिसमें गोरखा बाबा सक्रिय सदस्य थे।

वहीं जांच दौरान सामने आया है कि ए.के.एफ. के सभी सदस्यों को बेल्ट दी गई थी। और एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया था और ए.के.एफ. में शामिल लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी, जिसमें हथियारों संभालने, असेम्बल करने, डिसअसेंबल करने, साफ करने का प्रशिक्षण दिया जाता था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News