पंजाब में बड़ा Encounter, नामी Hotel में छीपे Gangsters, सील किया पूरा इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 03:30 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जीरकपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चंडीगढ़ के साथ लगते बलटाणा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 1 गैंगस्टर और डी.एस.पी.को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि बलटाना स्थित एक नामी होटल में 3 गैंगस्टर छीपे हुए थे, जहां शक के चलते पुलिस ने छापा मारा तो गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिस दौरान 1 गैंगस्टर और डी.एस.पी. चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया है।