पंजाब में बड़ी वारदात: आपसी रंजिश के चलते फाइनांसर के बेटे की ह''त्या, जानें मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 08:52 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : पंजाब में क्राइम चरम पर है। आए दिन लूट-खसूट, मर्डर जैसी घटनाएं आम देखने को मिल रही हैं, ऐसा ही एक मर्डर का मामला पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सामने आया है, जहां पर एक युवक की हत्या होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फतेहगढ़ साहिब में एक युवक का मर्डर कर दिया गया है। मृतक युवक फाइनांसर का बेटा बताया जा रहा है, जोकि फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद शहर की बैंक कॉलोनी में का रहने वाला था। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।
दरअसल फाइनेंसर द्वारा दो युवकों को पैसे देने से मना कर दिया गया था, जिसकी रंजिश के चलते ही उक्त दोनों युवकों ने फाइनांसर के बेटे को जहर दे दिया तथा उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी हरमन सिंह और जतिंदर सिंह निवासी बधौछी कलां समेत एक अज्ञात व्यक्ति खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया है तथा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
वहीं पुलिस को दिए बयान में फाइनेंसर ने कहा कि उसके बेटे को उक्त आरोपियों ने ही कोई जहरीली वस्तु पिलाकर मारा है जिसके बाद एसएचओ सरहिंद नरपिंदर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है तथा पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।