बड़ी वारदात, बेरहमी से पीट-पीट कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 01:44 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): बीती रात पास के गांव दियालपुरा के एक व्यक्ति की गांव जौलीयां में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक अजायब सिंह पुत्र बलवीर सिंह के पुत्र राम सिंह निवासी दियालपुरा ने बताया कि उसके पिता अजायब सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बीती रात जब उसका पिता अजायब सिंह मोटरसाइकिल से दिहाड़ी मजदूरी कर घर लौट रहा था तो रास्ते में गांव जौलीयां में कथित तौर पर नशा बेच रहे लोगों ने उसके पिता को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर उससे करीब 1200 रुपए की नगदी और मोटरसाइकिल छीन लिया और गंभीर रूप से घायल उसके पिता को सड़क पर फेंक कर मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जब एक राहगीर ने उसके पिता को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा तो उस राहगीर ने उसके पिता की जेब से उसका मोबाइल फोन निकाल कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अजायब सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटियाला के राजकीय राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान अजायब सिंह ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय थाने के सामने जमा हुए मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण जिसमें शामिल मृतक के पुत्र राम सिंह, किसान नेता गमदुर सिंह, नछत्तर सिंह पूर्व पंच, वीरेंद्र सिंह सिद्धू, बब्बू सिंह और लखविंदर सिंह ने मांग की कि अजायब सिंह की मौत लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और अजब सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता