Big News: अमृतपाल की मदद करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतपाल आप्रेशन में एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन अमृतपाल की मदद करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस को चकमा देने में अमृतपाल की मदद करने वाले 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिन्हें कि कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
बता दें कि पुलिस द्वारा अमृतपाल को लेकर सर्च आप्रेशन पंजाब में लगातार जारी है, बेशक अमृतपाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है, लेकिन पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियां, मोटरसाइकिल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद कर लिया गया है।