बड़ी ख़बर: टांडा उड़मुड़ में हुए गौ हत्याकांड में 7 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 05:16 PM (IST)

टांडा (वरिन्दर): टांडा में हुई गौ हत्या को लेकर डी.जी.पी. चंडीगढ़ व अरुणपाल सिंह आई.जी. जालंधर द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एस.एस.पी. होशियारपुर को दिशा-निर्देश दिए गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गुप्त तरीके से मामले को ट्रेस किया गया जिसके चलते पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई और उन्होंने 3 व्यक्तियों सावन, सतपाल और सुरजीत को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने अपराध में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी सुरजीत सिंह उर्फ पप्पी पर पहले ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौ हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व कैंटर भी बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा गठित टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर अभी भी छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों से गहराई से पूछताछ जारी है ताकि अन्य सुरागों के बारे में पता लगाया जा सके। 

यह भी पढ़ेंः भगवंत मान ने लोकसभा मैंबरशिप से दिया इस्तीफा

PunjabKesari

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सावन पुत्र हरजीत, सतपाल उर्फ पप्पी पुत्र कुलदीप वासी कोटली शेखां थाना आदमपुर जिला जालंधर, सुरजीत लाल उर्फ सोनू पुत्र जगदीश वासी गांव जफ्फल झींगड़ां जालंधर, जीवन अली पुत्र विजय अली, कमलजीत कौर पत्नी दिलावर खान वासी थाबलके थाना नकोदर जालंधर, सलमा पत्नी अनबर हुसैन, अनबर हुसैन पुत्र रफीम वासी बड्डा गांव रोड गोराया जालंधर के तौर पर हुई है। आपको बता दें कि गत दिनों आरोपियों द्वारा गांव ढडियाला थाना टांडा के रेलवे लाइन नजदीक 17 गायों व बैलों को मारकर उनके अवशेष रेलवे लाइन के पास फैंक दिए थे जिसे लेकर हिंदू संगठनों व भक्तों में भारी रोष पाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News