Big News : अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर बड़ी खबर, सुखबीर बादल ने बुलाई अहम मीटिंग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : एक बड़ी खबर अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि अकाली दल में पुराने गठजोड़ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में पुराने गठजोड को लेकर नई चर्चा शुरू गई है, जिसमें बताया जा रहा है कि अकाली दल में गठजोड़ को लेकर मीटिंगों का सिलसिला शुरू हो गया है। या यूं कहें कि गठबंधन को लेकर अकाली दल में महामंथन शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल पार्टी नेताओं से मीटिंगें कर रहे हैं और सलाह-मशविरा लिया जा रहा है और वहीं कयास लगाए जा रहे हैं अगले कुछ दिनों के दौरान गठजोड़ सिरे चढ़ सकता है। हालांकि अकाली लीडर सामने आकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन इशारों ही इशारों में नेताओं द्वारा कई कुछ साफ कर दिया गया है। आज भी सुखबीर बादल ने अकाली नेता सुरजीत सिंह रखड़ा व अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग की है और वहीं कल जिला प्रधानों के साथ मीटिंग होने जा रही है, जिसमें गठबंधन को लेकर महामंथन होगा।