Big News: पंजाब में फिर से चली ताबड़तोड़ गोलियां, कपड़ा व्यापारी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:03 PM (IST)

नकोदर (पाली): पंजाब में हथियारों पर पाबंधी के बावजूद आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा लोगों को डरा धमका केर फिरौती मांगने की घटनाएं  दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामला नकोदर से देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकोदर के एक कपड़ा व्यापारी को राइल टावर के बाहर उसकी दुकान के बाहर ताबड़तोड़ गोलिया मारकर हत्या कर दी है। मृतक के गनमैन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिसे जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक कपड़ा व्यापारी की पहचान भुपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी (39) पुत्र हरमिंदर सिंह निवासी आदर्श कालोनी के रूप में हुई है। 

आई.जी. गुरशरन सिंह, एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह, डी.एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया और डी.एस.पी. हरजिन्दर सिंह व सी.आई.ए स्टाफ मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ गोलियों के खोल बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाल रही है ताकि शूटरों का पता लगाया जा सके। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीती  नकोदर के कपड़ा व्यापारी से गत 1 नवम्बर को गैंगस्टर इंदा की तरफ से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। गैंगस्टर ने फिरौती न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। गैंगस्टर इंदा ने के व्हट्सएप कॉल की थी और कहा था कि मैं तेरे बारे में सभ कुछ जानता हूं। उस समय कपड़ा व्यापारी की बयानों के आधार पर थाना सिटी नकोदर में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News