अहम खबर: स्कूलों के Principals को CBSE ने जारी किए ये निर्देश, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:52 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों जोकि सी.बी.एस.ई. से एफिलिएटिड हैं, के प्रिंसिपलों को एक पत्र जारी कर एल.ओ.सी. (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करते समय सही जानकारी/डेटा सबमिट करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए सी.बी.एस.ई. कैंडिडेट्स की सूची के रूप में स्कूलों से छात्रों के नाम इकट्ठा करता है।

एल.ओ.सी. भरते समय स्कूलों से यह अपेक्षा की जाती है कि जनसांख्यिकीय विवरण (Demographic Details) और छात्रों द्वारा प्रस्तावित विषयों को सही ढंग से भरा जाए। इन दोनों विवरणों को सही ढंग से प्रस्तुत करने से कई लाभ होते हैं। सही जानकारी प्रस्तुत करने से परीक्षाएं सुचारु रूप से आयोजित हो पाती हैं और छात्रों को परीक्षा से पहले किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

PunjabKesari

वहीं पासिंग डॉक्युमेंट्स सही विवरण के साथ जारी किए जाने पर छात्रों को बाद में अपने डेटा में बदलाव करने से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि बीते समय में यह पाया गया है कि स्कूल और छात्र बिना सतर्कता और सावधानी के गलत डेटा प्रस्तुत कर चुके हैं जिससे कई तरह की मुश्किलें होती हैं। जैसे कि यदि छात्रों का गलत जनसांख्यिकीय विवरण भरा जाता है तो छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन विवरणों को सही कराना होगा और इस प्रकार उन्हें एडमिशन के समय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ ही गलत विषय भरने पर छात्र परीक्षा नहीं दे पाएगा।

वहीं अब एल.ओ.सी. सब्मिशन शुरू चुकी है। इसलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक पत्र जारी कर सभी स्कूलों को एक बार फिर एल.ओ.सी. में डेटा सही ढंग से जमा करने के लिए कहा गया है। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी सही डेटा के महत्व और गलत डेटा जमा करने पर परिणाम के बारे में भी बताने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि एल.ओ.सी. जमा करने के बाद विषय सुधार पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा और अपलोड किए गए डेटा में सुधार के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। सही डेटा अपलोड करना संबंधित स्कूल की ज़िम्मेदारी होगी। इसलिए बोर्ड को सबमिट करने से पहले डेटा सही होना सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News