Big News: अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 09:02 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपियों से 3 पिस्तौलें और 13 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि विदेश में बैठे लंडा गैंग ने इस साजिश को रचा था और पुलिस ने इस मामले में गुरलाल, खुशप्रीत और गुरमन नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि एक बड़ी सफलता के तहत मोगा पुलिस ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और काउंटर इंटेलिजेंस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन में कनाडा आधारित गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लंडा हरिके द्वारा रची गई एक टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया और तीन मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी डॉ. अनिलजीत कम्बोज को मारने के इरादे से लखवीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

ऑपरेशन के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें आरोपियों की टांगों में गोलियां लगीं। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के सहयोग से टीम ने एक गंभीर खतरे को टालते हुए इस टारगेट किलिंग मॉड्यूल को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने दो पिस्तौल (.30 बोर) 10 जिंदा कारतूसों सहित, एक पिस्तौल (.32 बोर) 3 जिंदा कारतूसों सहित और एक कार बरामद की है। इस संबंध में थाना फतेहगढ़ पंजतूर में एक एफआईआर दर्ज की गई है। मॉड्यूल के आगे और पीछे जुड़े लोगों की जानकारी के लिए जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News