Big News : प्रताप बाजवा के बयान से पंजाब की राजनीति में धमाका

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 07:46 PM (IST)

जालंधर : पंजाब की राजनीति में बयानबाजी को लेकर अकसर में चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। बाजवा ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इशारा किया है कि पंजाब में वह सरकार बनाने की स्थिति में हैं। बेशक बाजवा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने भी चुटकी ली है तथा इसे बाजवा का सपना बताया है। 

दरअसल विरोधी गुट के नेता व कांग्रेसी नेता प्रताप बाजवा का बड़ा दावा सामने आया है। बाजवा ने अपने बयान में कहा है कि आम आमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं, हालांकि प्रताप बाजवा का यह दावा बहुत बड़ा है। बाजवा का कहना है कि हमारे पास 18 विधायक पहसे से मौजूद हैं जबकि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। इस तरह से बहुत करीब पहुंच चुके हैं। वहीं बाजवा के बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप का कहना है कि बाजवा सी.एम. बनने का सपना देख रहे हैं, जोकि कभी पूरा नहीं होगा। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उनके अरमान पहले भी पूरे नहीं हुए और अब भी पूरे नहीं होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News