बड़ी खबर: पंजाब के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 03:51 PM (IST)

जालंधर: बीते साल से चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस साल की शुरुआत में स्कूलों को फिर से खोला गया था। लेकिन इस वायरस की दूसरी लहर के चलते फिर से उन्हें विद्यार्थियों के लिए बंद कर दिया था। हालांकि 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी के साथ स्कूल खुले है, लेकिन अब एक बार फिर गर्मियों की छुट्टियों के चलते स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इस दौरान स्कूली बच्चे, अध्यापक और बाकी स्टाफ को भी गर्मियों की छुट्टियां दी जाएगी। पंजाब सरकार की तरफ से 24 मई से लेकर 23 जून तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से स्कूलों को कोरोना वायरस के कारण बंद किया हुआ है। इस महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा बहुत अधिक प्रभावित हुई है। हालांकि इसकी जगह बच्चों को ऑनलाइन मोड के जरिए कांसेप्ट समझाए जा रहे है।