Summer Vacations: गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, खबर में पढ़ें नई Update
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): अगर आप आने वाले दिनों में PGI अस्पताल आने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतज़ार करना आपके लिए बेहतर हो सकता है। गर्मियों की छुट्टियां 16 मई से शुरू हो रही हैं, जिसका मतलब है कि आधे से ज्यादा फैकल्टी सदस्य छुट्टी पर रहेंगे। हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं, इसलिए वह पुराना आदेश वापस ले लिया गया है।
गर्मियों की छुट्टियां 16 मई से 14 जून तक रहेंगी। पहले हिस्से में 50% से ज्यादा सीनियर सलाहकार (Senior Consultants) छुट्टी पर रहेंगे। यदि कोई स्टाफ सदस्य छुट्टी नहीं लेना चाहता, तो यह उसका निजी निर्णय होगा।
PGI में डॉक्टरों को साल में दो बार छुट्टियां मिलती हैं, एक बार गर्मियों में और दूसरी बार सर्दियों में। गर्मियों में डॉक्टरों को पूरा एक महीना अवकाश दिया जाता है, जबकि सर्दियों में केवल 15 दिन की छुट्टी दी जाती है।
छुट्टियों का बंटवारा इस प्रकार होगा:
-
पहला चरण: 16 मई से 14 जून
-
दूसरा चरण: 16 जून से 15 जुलाई
इसके अलावा, 5 जून (रविवार) को सभी फैकल्टी सदस्यों को ड्यूटी पर आना होगा और चार्ज सौंपना होगा।