पंजाब की महिलाओं के लिए अच्छी खबर, खातों में 1100 रुपये आने को लेकर बड़ी Update

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:19 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब में भगवंत मान सरकार द्वारा महिलाओं के खातों में हर महीने 1100 रुपए भेजने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में नव-निर्वाचित विधायक डा. ईशांक कुमार चब्बेवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा महिलाओं को 1100 रुपए महीने देने का जो वादा किया गया था, उसे बहुत जल्द पूरा किया जा रहा है।

चब्बेवाल हलके से नव-निर्वाचित विधायक डा. ईशांक कुमार ने बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल की, जिससे यह सिद्ध हो गया कि उन्हें अपने क्षेत्र में भारी समर्थन मिला है। कल गांव अहिराणा कला में पहुंचने पर भी गांववासियों ने डॉ. ईशांक कुमार का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. ईशांक ने चुनावों में वोट देकर दिए गए समर्थन और प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया।  

बैठक में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी मौजूद थीं। डॉ. ईशांक ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा महिलाओं को 1100 रुपये महीने देने का वादा बहुत जल्द पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर और स्वरोजगार के लिए जरूरी जानकारी एवं ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में गांव के सरपंच मेजर थिआड़ा ने गांववासियों की ओर से डॉ. ईशांक का स्वागत करते हुए कहा कि अहिराणा निवासियों में ही नहीं, बल्कि पूरे हलके में डॉ. ईशांक की जीत से खुशी की लहर है। लोग उनके चुनाव जीतने के बाद गांवों में हो रहे दौरों को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. ईशांक के पिता और सांसद डॉ. राज कुमार भी अपने इन्हीं गुणों के कारण प्रिय नेता हैं। वह अपने क्षेत्र में लगातार लोगों से मिलते रहते हैं। हमें खुशी है कि हमारे नए विधायक डॉ. ईशांक भी उसी राह पर चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News