Drugs के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी से बारमद हुई और हेरोइन
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 06:24 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर देहाती पुलिस ने 12 किलो हेरोइन बरामद की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान से 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए 3 तैराकों को भेजने वाले बड़े तस्कर मलकियत सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार किया था। जिससे पास से 9 किलो हेरोइन बरामद हुई थी और उसी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया उसके पास और भी हेरोइन है जिसके बाद पुलिस ने उसी जगह पर जाकर 12 किलो की हेरोइन ओर बरामद की है। यानी कुल अब तक 21 किलो हेरोइन बरामद हो चुकी है।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए जालंधर के एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहां की 2 दिन पहले मलकियत सिंह उर्फ काली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से 9 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ में उसने बताया कि जब बाढ़ आई हुई थी, कुछ युवकों का अरेंजमेंट करके पानी के जरिए पाकिस्तान भेजा गया था और पाकिस्तान से हैदर अली नाम के व्यक्ति के पास से 50 किलो हेरोइन लेकर आए थे। 50 किलो हेरोइन में से 14 किलो अमृतसर पुलिस ने रिकवर की थी, उसके बाद 8 किलो हेरोइन जोगा सिंह नाम के व्यक्ति से बरामद की थी, जोकि लुधियाना का रहने वाला था। आधा किलो हेरोइन पप्पू से बरामद हुई थी और यह रिकवरी महत्वपूर्ण मेहतपुर पुलिस ने की थी।
मास्टरमाइंड काली को जब पकड़ा तो उसके पास से 9 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इसको मिलाकर कुल 31.5 किलो हेरोइन बरामद हो गई थी। उसके बाद कल 12 किलो हेरोइन जो इसने गांव टिंडेवाल जिला फिरोजपुर में छुपा कर रखी हुई थी, यहां से हमारी टीम गई उन्होंने वहां पर जाकर 12 किलो हेरोइन को रिकवर किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here