कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अबोहर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार कर हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। बताया गया है कि आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है।
एजीटीएफ, काउंटर इंटेलिजेंस और अबोहर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर संजय वर्मा हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों के खातों में शूटरों के लिए विदेश से पैसा भी आया था। इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं 2 की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि अबोहर में गत दिन सरेआम कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आज कारोबारी का अंतिम संस्कार किया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाला एक शूटर अबोहर का रहने वाला है जिसकी पहचान हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here