RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: भारत में तेल के दाम 100 के पार, 29 देशों में बिक रहा कौड़ियों के भाव

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:04 AM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): देश में डीजल-पैट्रोल के दाम आसमान को छू रहे हैं जबकि भारत देश 24 देशों को डीजल और 5 देशों को पैट्रोल कौड़ियों के भाव बेच रहा है। यह खुलासा आर.टी.आई. के माध्यम से मिली जानकारी से हुआ है।

आर.टी.आई. कार्यकर्त्ता रोहित सभ्रवाल ने बताया कि देश में दिन-प्रतिदिन डीजल-पैट्रोल के बढ़ते दामों से जनता में हाहाकार मचा हुआ है, ट्रांसपोर्टेशन से लेकर खाने-पीने और रोजाना काम आने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ चुके हैं जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।

इस संबंध में उन्होंने आर.टी.आई. के अंतर्गत देश की 3 बड़ी कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम व मैंगलूर रिफाइनरी से जानकारी मांगी कि वे कितने देशों को डीजल और पैट्रोल कितने रुपए में बेच रही हैं। जो जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाई गई, उसे पढ़कर कोई भी देशवासी हैरान रह जाए कि जिस तेल के भाव हमारे देश में 100 के पार पहुंच चुके हैं और कुछ प्रदेशों में पहुंचने वाले हैं, वही हमारा देश 29 देशों को कौड़ियों के भाव में बेच रहा है जबकि हमारा देश तेल उत्पादक नहीं है।

इंडियन ऑयल यू.ए.ई. को पैट्रोल 6.15 व डीजल दे रही 9.18 रुपए लीटर
मिली जानकारी के मुताबिक भारत की प्रमुख इंडियन ऑयल कंपनी 4 देशों को सस्ते में पैट्रोल बेच रही है। बंगलादेश को प्रति लीटर 23.16 रुपए, मलेशिया 16.92, सिंगापुर को 13.48 जबकि यू.ए.ई. को सबसे सस्ता 6.15 रुपए में बेच रही है।

कंपनी 11 देशों को सस्ते में डीजल बेचती है जिनमें अर्जेंटीना को 21.12 रुपए, बंगलादेश को 21.89, ब्राजील को 23.41, ईराक को 23.43, मलेशिया को 32.77, आस्ट्रेलिया को 21.97, मोजांबिक 21.33, ओमान को 26.44, फिलीपींस को 23.30, सिंगापुर को 22.90 और यू.ए.ई. को 19.18 रुपए में बेच रही है।

भारत पैट्रोलियम 7 देशों को बेचती है सस्ते में डीजल
देश की दूसरी सबसे बड़ी भारत पैट्रोलियम कंपनी 7 देशों को बेचती है। बंगलादेश को 12.34 रुपए, ब्राजील को 31.25, मालटा को 25.94, मोजांबिक को 29.4, नीदरलैंट को 12.34, टोको को 15 जबकि तुर्की को 22.22 रुपए में डीजल बेचा जाता है। जबकि देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मैंगलूर रिफाइनरी मात्र एक देश यू.ए.ई. को 21.67 रुपए में पैट्रोल बेच रही है।

रोहित सभ्रवाल ने कहा कि देश में आसमान छू रहे तेल के दामों के पीछे केंद्र सरकार और उसके अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि टैक्स लगाने के कारण दाम बढ़ाए गए हैं और इस पर 150 प्रतिशत से लेकर 185 प्रतिशत तक टैक्स वसूले जा रहे है। जिस गाड़ी की टैंकी 600 रुपए में फुल हो सकती है उसे देशवासी 3000 रुपए में फुल करवा रहे हैं। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News