Ludhiana के इस इलाके में बड़ी लूट, मामला हैरान कर देगा
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 01:18 PM (IST)
लुधियाना (तरुण): शहर के शिवपुरी इलाके से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां जालंधर से आए व्यक्ति से 8 आरोपियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों अनुसार जालंधर निवासी अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ जुआं खेलने ludhiana आया था। उसके साथ उसका दोस्त नानू भी था, जो कि भारी मात्रा मे पैसा जीत गया। जब अजय कुमार अपने दोस्तों के साथ जालंधर वापिस लौटने लगे तो आरोपियों ने पीछा कर उनसे 7 लाख रुपए और लाइसैंसी असला छीन लिया और फरार हो गए।
इस बारे इंस्पैक्टर अवतार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिवपुरी के निकट आरोपियों ने फार्रच्यूनर कार के आगे करेटा कार लगा दी। इसके बाद आरोपी रिवाल्वर के बल पर 7 लाख और लाइसैंसी असला छीनकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में थाना दरेसी की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी मयंक खन्ना को गिरफ्तर कर लिया है, अन्य कि तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here