पंजाब में बड़े स्कैम का पर्दाफाश, RTI के जरिए हुआ खुलासा
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 02:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: गिद्डड़बाहा के बी.डी.ओ. पर घोटाले के आरोप लगे हैं जिसका खुलासा आर.टी.आई. ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार आर.टी.आई. ने साल 2017-21 के दौरान हुए घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस दौरान किसी गांव में चल रहे काम को लेकर सीमेंट की एक बोरी 3500 रुपए में खरीदी गई और एक ईंट की कीमत 400 बताई जा रही है। अगर ऐसे में 15 बोरियां सीमेंट खरीदा गया तो उसकी कीमत 52,500 रुपए हुई है। वहीं 350 ईंटें खरीदी गई तो उसकी कीमत 400 रुपए के हिसाब से 1,40,000 रुपए बनी।
अभी यहीं बस नहीं एक साल में 365 दिन होते हैं लेकिन मजदूरों की एक साल की दिहाड़ी दस्तावेजों में 1100 से भी अधिक दिनों की बताई जा रही है। पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी दस्तावेज नरेगा साइड पर अपलोड है जिसके आधार पर यह घोटाला सामने आया है। अभी मुकम्मल जांच नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि अगर विजिलेंस से इस उक्त पूरे स्केम में कौन-कौन शामिल हैं, किस-किस की जेब भरी है, की जांच करवाई जाए तो लाखों का घोटाला करोड़ों में बदल सकता है और वहीं कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
उधर, यह भी बात सामने आई है कि बड़े अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस बी.डी.ओ. घोटाले के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद जो नतीजा सामने आएगा उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बिलों की जांच घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सहित संबंधित अन्य सीनियर अधिकारियों को भी इस महाघोटाले की जांच करने की अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here