Punjab : केंद्रीय जेल के भीतर चल रहा है ''बड़ा खेल'',  चैकिंग दौरान हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 05:52 PM (IST)

फ़िरोज़पुर (आनंद): केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर में तलाशी के दौरान 11 मोबाइल फोन बरामद कर 5 हवालातियों और अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ 52-ए, 42 प्रिज़न्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए सहायक थानेदार शर्मा सिंह ने बताया कि सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल फ़िरोज़पुर ने बताया कि पत्र नंबर 8747 दिनांक 22 नवंबर 2025 की रात को तलाशी के दौरान हवालाती विनय भंडारी पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर 3 मुहल्ला फतेहजंग लुधियाना के पास से 1 कीपैड मोबाइल फोन (बैटरी और सिम सहित) और 1 टच स्क्रीन मोबाइल फोन लावारिस हालत में बरामद किया गया।

जेल अधिकारी ने बताया कि पत्र नंबर 8937 दिनांक 22 नवंबर 2025 को कैदी गुरमीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी ढाब खुशहाल जोइया थाना वैरो के ज़िला फ़ाज़िल्का के पास से पैरोल काटकर वापसी के समय जेल की ड्योढ़ी में से एक कीपैड मोबाइल फोन (बिना सिम) और 1 डेटा केबल बरामद हुआ।पत्र नंबर 5609 दिनांक 26 नवंबर 2025 को तलाशी के दौरान कैदी सुखराज सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी झोक हरिहर के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन (बैटरी सहित, बिना सिम) बरामद किया गया।पत्र नंबर 9024 दिनांक 27 नवंबर 2025 को तलाशी के दौरान हवालाती हरजिंदर सिंह उर्फ ​​सूरज पुत्र दर्शन सिंह निवासी कामल वाला के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन (सिम सहित) बरामद हुआ। 

जेल अधिकारी ने बताया कि पत्र नंबर 9094 दिनांक 28 नवंबर 2025 को तलाशी के दौरान हवालाती जशनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी नानकपुरा ममदोट के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन (बैटरी और सिम सहित) बरामद हुआ और केंद्रीय जेल में तलाशी के दौरान लावारिस हालत में 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जाँचकर्ता शर्मा सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त हवालातियों और अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News