Big News : पंजाब भाजपा में बड़ी हलचल, नए प्रधान को लेकर ऐलान की तैयारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 10:22 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : पंजाब भाजपा में बड़ी हलचल सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि नए प्रधान के नाम के ऐलान की तैयारी चल रही है, जिस संबंधी दिल्ली में मीटिंग हो रही है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही समय में नए प्रधान के नाम का ऐलान हो सकता है। वहीं खबर यह भी मिली है कि भाजपा नेता सुनील जाखड़ का नाम टाप पर है।
जिक्रयोग्य है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद हाईकमान प्रदेश में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते हाईकमान द्वारा पार्टी प्रधान के नाम का ऐलान किया जा सकता है। अब देखना यह है कि किस नेता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है।