Amritsar के स्कूलों को को लेकर बड़ी खबर, जारी हो गए नए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:54 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के जिला अमृतसर के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अमृतसर और तरनतारन जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज कल से खुलने जा रहे हैं। सभी शैक्षणिक संस्थान कल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। इसके अलावा अमृतसर जिला प्रशासन ने आज रात 8 बजे ब्लैकआउट करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के कारण पैदा हुए युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए जहां पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी थीं, वहीं अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम करवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम भूमिका के बाद स्थिति में सुधार के साथ ही स्कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं। बता दें, सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान द्वारा गत रात एक बार फिर से कुछ ड्रोन छोड़े गए। भारतीय सेना ने इन ड्रोनों को नष्ट कर दिया था। वहीं एहतियात के तौर पर आज भी सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के ऐलान के साथ ही डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिले के हालात के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला लेने के लिए कहा गया था। इसके तहत अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में आज भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए। कई स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का भी फैसला किया है ताकि उनकी पढ़ाई से समझौता न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here