काउंटर इंटेलिजेंस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 400 करोड़ की हेरोइन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क: काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। काउंटर इंटेलिजेंस ने 77 किलो हेरोइन सहित 4 तस्करों को किया गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी डी.जी.पी. ने ट्वीट करके दी है। पंजाब डी.जी.पी. ने कहा कि 2023 की यह सबसे हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। एक खुफिया जानकारी के आधार पर 2 अलग-अलग ऑपरेशनों के तहत काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर को सफलता हासिल हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस ने दोनों ऑपरेशनों दौरान 41 व 36 किलो हेरोइन बरामद की है। बता दें कि 77 किलो हेरोइन की कीमत 400 करोड़ बताई जा रही है।

PunjabKesari

यह माड्यूल पंजाब में सरहद पार व अंतरराज्यीय नशों की तस्करी में सरगर्मी के साथ शामिल थे। फाजिल्का में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। नैटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है। 

PunjabKesari

काउंटर इंटेलिजेंस बड़े मगरमच्छों तक पहुंच करने की कोशिश में लगी हुई है कि इस नेक्सस के पीछे कौन है और पंजाब के अलावा यह इतनी बड़ी खेप कहां-कहां पहुंचानी थी। नशे की इतनी बड़ी खेप बरामद होना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है कि अगर यह नशा पंजाब में सप्लाई हो जाता तो कितने लोगों की जिंदगियों को निगल जाता। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News