पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 13 शूटरों सहित 19 गैंगस्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 02:38 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देहाती पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस ने हथियारों सहित गैंगस्टर पिंदा निहालूवाला गैंग के 19 मैंबर हथियारों सहित गिरफ्तार किया है जिनमें 13 शूटर हैं। गिरफ्तार शूटरों के पास से 11 हथियार और 8 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ दो वाहन बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि पलविंदर सिंह संधू उर्फ ​​पिंदा निहालूवाला वह युवक था जिसने हत्या जैसी बड़ी घटनाओं के कारण कम समय में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जह वह नौजवान है कि जिसने पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों और आतंकवादियों को खदेड़ दिया था। पुलिस इस घटना के मास्टरमाइंड पिंदा के गांव निहालूवाल तहसील शाहकोट जिला जालंधर अब एक बार फिर चर्चा में है। पिंदा, जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से जेल ब्रेक की घटना के बाद गिरफ्तार किया था।

कम उम्र में ही बन गया था पिंदा मशहूर गैंगस्टर
जिक्रयोग्य है कि कुछ वर्ष पहले जब पिंदा और उसका परिवार कृषि क्षेत्र में शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे थे, तब एक मामूली विवाद के बाद पुलिस ने पिंदा, उसके भाई और पूरे परिवार को परेशान किया था। पुलिस ने पिंदा के खिलाफ कई आरोप लगाए। पुलिस की धक्केशाही से उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। उनकी फसल बर्बाद हो गई, और उनके जानवर भूख और प्यास से मर गए। पुलिस के डर से पिंदा को घर से बाहर रहने को मजबूर होना पड़ा। इसी दौरान वह अपराधियों के संपर्क में आया और गैंगस्टर बन गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News