बिक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अब इस तारीख को होगी सुनवाई
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 12:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः ड्रग्स मामले में फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आज भी बिक्रम मजीठिया को जमानत नहीं दी और केस की अगली सुनवाई 29 जुलाई डाल दी है।
बता दें कि बिक्रम मजीठिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट के 2 डब्ल बैंच सुनवाई करने से इंकार कर चुके है। ड्रग्स मामले में आरोपी बिक्रम सिंह मजीठिया ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।