माकन की नियुक्ति पर बोले बिक्रम मजीठिया, सिद्धू और चन्नी सहित गांधी परिवार को घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): कांग्रेस पार्टी सिख भाईचारे के जख़्मों पर नमक छिड़क रही है। कांग्रेस में ऐसे नेताओं के पारिवारिक सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, जो 1984 में सिख हत्याकांड के जिम्मेदार हैं। यह कहना है शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का।

यह भी पढ़ेंः मोबाइल विंग अधिकारियों की कार्रवाई में अड़चन डालने वालों पर लिया यह action

चंडीगढ़ में मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस ने अजय माकन को पंजाब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रधान तैनात कर सिख भाईचारे को एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस ऐसे तत्वों को सुरक्षा देना जारी रखेगी। मजीठिया ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू इस पर आखिर चुप क्यों हैं। न तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और न ही गृह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा या प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने माकन की नियुक्ति पर ऐतराज जताया। इस तरह लगता है कि यह सभी नेता अपने हितों की रक्षा के लिए सिख भाईचारे के हितों को त्यागने के लिए तैयार हैं। वह सर्वोच्च पद को हथियाने के लिए अपने मौके को खराब नहीं करना चाहते। वह वास्तव में मौकापरस्ती और स्वार्थ की चरमसीमा तक पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः विवाह समारोह से लौट रहे परिवार के साथ घटा भयानक हादसा, 3 की मौत 8 घायल

मजीठिया ने कहा कि पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ ने सिखों के खिलाफ हिंसा करने के जिम्मेदार 277 आदमियों को नामजद किया था, जिसमें ललित माकन का नाम तीसरे नंबर पर था। यहां से साबित होता है कि 1984 में सिखों का कत्ल करने वाले नेताओं को बार-बार उच्च पदों पर नवाजा जाना गांधी परिवार की नीति है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News