जेल में बंद मजीठिया की जान को खतरा, कोर्ट के सामने चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अदालत में पेशी के दौरान बताया कि वह जेल में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में बंद गैंगस्टरों और आतंकवादियों से खतरा है। इस मामले पर मजीठिया के वकील ने कोर्ट में याचिका दर्ज की है। आपको बता दें कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली कोर्ट में बिक्रम मजीठिया की सुनवाई हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'All is not well here' इसके साथ ही उन्होंने अदालत से मांग करते हुए कहा कि उन्हें फिर से जेल के स्पेशल सेल में शिफ्ट किया जाए। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में Gangster's को लेकर सख्त हुए भगवंत मान, लिए ये बड़ा फैसला

बता दें कि इस समय मजीठिया पटियाला केंद्रीय जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, हालांकि यह खारिज हो गई। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए। वहां कुछ दिन की अंतरिम राहत के बाद उनकी याचिका खारिज हो गई। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां विधानसभा चुनाव को देखते हुए 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। इसके बाद 24 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करते ही उन्हें जेल भेज दिया गया। मजीठिया का आरोप है कि चुनाव कारण उन्हें  फंसाने के लिए यह मामला दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News