विदेश जाने का जुनून, नौजवान ने फ्लाइट तक पहुंचने के लिए सारी हदें की पार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:06 AM (IST)

अमृतसरः पंजाब के नौजवानों में विदेश जाने का बहुत जुनून सवार है। हालांकि पंजाब के एक नौजवान ने इसलिए सभी हदें तोड़ दीं, जब वह सुरक्षा दीवार पर चढ़ कर हवाई अड्डे में दाखिल हुआ और इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तक जा पहुंचा जो दुबई जा रही थी। हालांकि इससे पहले कि वह जहाज में दाखिल होता, सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने उसे देखा और तुरंत हिरासत में ले लिया। हवाई अड्डे की सुरक्षा में सेंध लगने और अपनी नाकामी कारण अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। अब तक की जांच में पता लगा है कि नौजवान विदेश जाने की इच्छा के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचा था।

जानकारी अनुसार सोमवार रात 11 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX-131 अमृतसर से शारजाह के लिए उड़ान भरने से पहले रनवे पर खड़ी थी। इस दौरान एक व्यक्ति एयरपोर्ट की दीवार पार कर कर अंदर दाखिल हुआ और जहाज तक पहुंच गया परन्तु इससे पहले कि वह अपने-आप को फ्लाइट के अंदर जाता, एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात स्टाफ ने उसे देख लिया। स्टाफ ने तुरंत उसे पकड़ कर सी.आई.एस.एफ. के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी नौजवान सी.आई.एस.एफ. की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ दौरान नौजवान कह रहा है कि वह विदेश जाकर पैसे कमाना चाहता है और इसीलिए दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुआ। उसकी जेब में से एक आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप मिली जो काफी फटी हुई है। फिलहाल उसके शब्दों से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा।

बीते वर्ष दौरान पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले और कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी की सुरक्षा में ढील के बावजूद पंजाब में सुरक्षा में लापरवाही इस्तेमाल की जा रही है। सोमवार रात श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News