गैंगस्टर दीपक टीनू मामले पर बोले बीर दविन्दर, उच्च आधिकारियों पर की कार्यवाही की मांग
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 12:15 PM (IST)

पटियाला(राजेश पंजौला) : पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर दीपक टीनू की मानसा के सी.आई.ए. स्टाफ की हिरासत से शर्मनाक फरारी ने सारे पंजाब के लोगों के पुलिस कारगुजारी प्रति विश्वास को झंझोड़ कर रख दिया है। यह ठीक है कि गैंगस्टर दीपक टीनू की सी.आई.ए. स्टाफ मानसा की हिरासत में से फरारी के मामले और डी.जी.पी. गौरव यादव के आदेशों की पालना करते हुए मानसा जि़ले के पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ मानसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह के खि़लाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बाद में उसे नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया है।
पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव की तरफ से एक ए-श्रेणी के बदनाम गैंगस्टर दीपक टीनू की शर्मनाक फरारी के मामले को लेकर एक उच्च- स्तरीय विशेष जांच टीम का गठन भी आई.जी. जोनल पटियाला मुखविन्दर सिंह छीना के नेतृत्व अधीन कर दिया गया है। परन्तु इस विशेष जांच टीम में सीनियर सुपरिटेंडेंट पुलिस मानसा गौरव तुर्रा की शमूलियत हैरान करने वाली है। इस मामले पर मानसा के एस.एस.पी. खुद शक के घेरे में हैं। फिर उसे ही जांच टीम में शामिल करने से इस जांच के क्या मायने रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार को चाहिए थी कि इंस्पेक्टर के साथ-साथ मानसा जिले के सीनियर सुपरिटेंडेंट पुलिस गौरव तुर्रा, एस.पी. (डिटेक्टिव) बाल कृष्ण सिंगल और डी.एस.पी. (ड) लवप्रीत सिंह को तो अब तक सस्पेंड करना बनता था। जब से गौरव तुर्रा मानसा के बतौर एस.एस.पी. तैनात हुए हैं, जि़ले की यह दूसरी बड़ी वारदात है।
पहले पंजाब के बड़े कलाकार गायक सिद्धू मूसेवाला का दिन-दिहाड़े कत्ल और उसके बाद एक खतरनाक अपराधी गैंगस्टर दीपक टीनू जो कि मानसा जि़ले में हुए एक बड़े अपराध, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल कांड में भी शामिल है और बाकायदा तौर पर नामजद आरोपी है। ऐसे खतरनाक अपराधी का सी.आई.ए. स्टाफ मानसा की हिरासत से सनसनीखेज ढंग के साथ फरार होना दूसरी बड़ी वारदात है।
पूर्व डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जब पटियाला के माता काली देवी के मंदिर के बिल्कुल सामने 29 अप्रैल 2022 को दो पार्टियों में किसी मामले पर आपसी मुकाबला हुआ था तो पटियाला रेंज के आई.जी. राकेश अग्रवाल, एस.एस.पी. पटियाला डॉ. नानक सिंह और एस.पी. (सिटी) पटियाला हरपाल सिंह का तबादला तत्काल रूप से कर दिया गया था। अब पंजाब के लोग मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान और डी.जी.पी. गौरव यादव से जानना चाहते हैं कि मानसा जिले की पुलिस की इस अति संगीन मामले में शर्मनाक लापरवाही और पुलिस प्रबंधों के दिवालियेपन पर अब दोहरे मापदंड क्यों हैं?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here