PICS: देश-विदेश से हरीके वैटलैंड पहुंचे पक्षी कर रहे अठखेलियां

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 02:50 PM (IST)

तरनतारन(रमन): हरीके पत्तन में स्थित वैटलैंड में पहुंच चुके रंग बिरंगे सुंदर विदेशी पक्षियों की गिनती बढ़कर करीब 70 हजार हो गई है, जो आने वाले दिनों में 1 लाख से ज्यादा हो सकती है। रंग बिरंगे अलग-अलग प्रजातियों के मनमोहक पक्षियों के अलावा नए साल में अनोखा नया कामन मरगैंजर पक्षी का जोड़ा हरीके पत्तन में पहली बार देखा गया है।
PunjabKesari, Birds arriving at Wetland from all over the country
वहीं वैटलैंड में रौनकें रोज बढ़ती जा रही हैं, जिसका कारण बढ़ रही ठंड को माना जा रहा है। हर साल सर्दियों में 2 हजार किलोमीटर का सफर तय कर विदेशी सुंदर पक्षी अंतर्राष्ट्रीय बर्ड सैंक्चुरी (वैटलैंड) में पहुंचते हैं। इनका स्वागत और सुरक्षा को लेकर जंगलात विभाग और वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड की टीम इंतजाम कर रही है।
PunjabKesari, Birds arriving at Wetland from all over the country
सर्दी के साथ मौसम हुआ खुशनुमा
हरीके पत्तन वैटलैंड में विदेशी पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों के आने से इलाके का माहौल खुशनुमा बन गया है। इन पक्षियों की चहचहाहट से वातावरण मनमोहक हो गया है और इन्हें देखने लोग भी आने लगे हैं। हरीके पत्तन वैटलैंड झील में रूडी शैलडक, कौमन शैलडक, शौवलर, कामन पोचर्ड, रेड क्रिस्टेड पोचर्ड, ग्रे लेग गीज, पिन टेल, नोरथन शौवलर, गाडवाल, गाडविट, रफ, रीव, गाड विट, नारथन लैपविंग, फ्रोजंस पोचर्ड, वूली नैक्ड स्ट्रोक, सैंड पाइपर, साइबेरियन गल्ज, स्पून बिल्ज, पेंटेड स्टौर्क, कामन टौचर्ड, पाइड, ऐवोसैट आदि के अलावा करीब 250 किस्म के पक्षी मस्ती और अठखेलियां करते दिख रहे हैं।
PunjabKesari, Birds arriving at Wetland from all over the country
इस माह शुरू होगी पक्षियों की गिनती
प्रोजैक्ट अधिकारी गीतांजलि ने बताया कि जनवरी के अंत में हरीके पत्तन दरिया में रहने वाले पक्षियों की गिनती करीब 20 मैंबरी टीम करेगी, जो तीन दिन में पूरी होगी। टीम में पंजाब और दूसरे राज्यों के मैंबर भी होंगे। पिछले साल पक्षियों की गिनती 1 लाख 23 हजार थी, जिनमें 93 किस्म के पक्षी थे। ये पक्षी हरीके सैंट्रल एशियन फ्लाईवे के जरिए मंगोलिया, किर्गीस्तान, यूरोप, रशिया, साइबेरिया, लेह लदाख और जम्मू-कश्मीर से हरीके पत्तन आते हैं। उन्होंने बताया कि एक स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसके बाद पक्षियों के पैरों में उनकी पहचान के लिए रिंग डाली जाएंगी।
PunjabKesari, Birds arriving at Wetland from all over the country


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News