सीएम मान के बयान पर भड़के भाजपा प्रत्याशी केवल ढिल्लों, पूछा बड़ा सवाल

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 01:58 PM (IST)

बरनाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा संगरूर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर 'आप' उम्मीदवार के हक में प्रचार करते हुए दिए बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सी.एम. मान ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के स्मगलर स्पेन में घर खरीदते हैं। ढिल्लों के भी स्पेन में 2 घर हैं। केवल ढिल्लों संगरूर में एयरपोर्ट बनाने की बात कर रहे हैं पर हमारे पास बस में चढ़ने के लिए पैसे तक नहीं हैं। जिस एयरपोर्ट को बनाने की वह बात कर रहे हैं वह भी ढिल्लों के काम आएगा। मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि ढिल्लों ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें उन्होंने दिल्ली-चंडीगढ़ के अलावा स्पेन में दो घर का भी जिक्र किया है।

मुख्यमंत्री मान के बयान पर ढिल्लों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री मान एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला से हर महीने हजारों लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन का नाम लेकर जो सी.एम. मान ने टिप्पणी की है वह ठीक नहीं है। पंजाब के हजारों नौजवान रोजगार के लिए स्पेन जाते हैं। ढिल्लों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या स्पेन में रहने वाला हर व्यक्ति तस्कर है? उन्होंने उम्मीद जताई है की मुख्यमंत्री उनकी इस बात का जवाब जरुर देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News