Volleyball Tournament के बाद बड़ा धमाका, 12 साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर: गांव कोटला काजियां में गत शाम पटाखे बनाने के लिए पोटाश पीसने दौरान हुए ज़बरदस्त धमाके में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गांव में वॉलीबॉल का टूर्नामेंट चल रहा था और इस टूर्नामेंट में गांव की टीम विजेता रही। जीत की ख़ुशी मनाने के लिए कुछ बच्चे पोटाश पीसकर पटाख़े बनाने का यत्न कर रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई बच्चों के अंग झुलस गए। वहीं इस दौरान गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह (12) पुत्र सुखजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी अमृतसर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस धमाके में तरनदीप सिंह (12) पुत्र बलकार सिंह और जपमोहित सिंह (12) और सन्दीप सिंह पुत्र (22) सकत्तर सिंह भी गंभीर घायल हुए हैं।