पंजाब में फिर धमाका! दहशत में लोग, मौके पर भारी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 08:45 AM (IST)

गुरदासपुर( हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब के पुलिस थानों में हो रहे हमलों का सिलसिला लगातार जारी है।  गत देर रात करीब 10 बजे पुलिस थाने नजदीक धमाका होने की खबर सामने आई है।  पिछले 2 दिन पहले ही कलानोर के बख्शीवाल इलाके स्थित पुलिस चौंकी पर ग्रनेड हमला होने की घटना आई थी। वहीं  घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यह चौंकी गुरदासपुर के सरहदी कसबा कलानौर की पुलिस चौंकी वडाला बागर की बताई जा रही है। इस मामले में SSP गुरदासपुर हरीश दायमा ने कहा कि सिर्फ शीशे का दरवाजा टूटा था, जिसकी आवाज आई थी बाकि मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त चौंकी कुछ समय से बंद पड़ी थी, जिस कारण यहां किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा है। पर अलग-अलग टीमें जांच में जुटी दिखाई दे रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News