पंजाब में एक और बड़ा धमाका, दहल उठा पूरा इलाका, पढ़ें...

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:39 PM (IST)

पंजाब डेस्कः बरनाला जिले के पक्खो कलां गांव में एक घर में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की 3 छते उड़ गई और पूरा इलाका दहल गया। धमाके के बाद एक कमरे में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान मालिक बुरी तरह झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह भी पता चला है कि हादसे में घायल हुआ हरमेल सिंह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।

हालांकि धमाके का कारण अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह धमाका इन्वर्टर और गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हुआ। यह धमाका कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकान की तीन छतें उड़ गईं और सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस मौके पर परिवार के सदस्यों और भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर संगठन के नेताओं ने पंजाब सरकार से प्रभावित परिवार के लिए मदद की मांग की है। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उधर, रुड़की कलां थाने के एस.एच.ओ. गुरमेल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू की जाएगी तथा धमाके के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News