किसान आंदोलन: संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम खून से लिखा संकल्प पत्र

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 09:43 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब(शमशेर): सिख कौम के गौरवमयी इतिहास की याद को ताजा करवाते शहीदी पखवाड़े तथा साहिबजादों की लासानी शहादत को वर्तमान त्रासदी का हिस्सा बनाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा व जत्थेबंदियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम खून से संकल्प पत्र लिखा गया जिसमें किसान संघर्ष की हिमायत का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री को लिखा गया कि कभी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने हिंदुस्तान की आन-बान के लिए बलिदान देकर धर्म की चादर होने का रुतबा प्राप्त किया था।

शहीदी पखवाड़े में वे संकल्प करते हैं कि उक्त काले कृषि कानूनों को वापस करवाने को लेकर किसी कदम से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान खून से संकल्प पत्र लिखने वालों में बाबा सतनाम सिंह, जगवीर सिंह शाहपुर बेला, मास्टर राम सिंह, गौरव राणा, रणवीर रंधावा, गुरप्रीत गिल, राजेन्द्र विष्णु, हकीम हरमिन्द्रपाल मिन्हास, संजीव मोठापुर आदि शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News