पंचायत चुनाव को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प, चली गोलियां...1 की मौ*त
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 11:29 AM (IST)
 
            
            अमृतसर : लोपोके थाना क्षेत्र के कमास्के गांव से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां पंचायत चुनाव को लेकर 2 पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि इस दौरान गोलियां चलीं। आधी रात को हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के दौरान 2 गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते रात में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी।
इस दौरान कुलदीप कौर के सिर पर चोट लगने के कारण कुलदीप कौर की मौत हो गई, जबकि जगरूप सिंह और गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                            