ब्लू फिल्म दिखा करते थे काम जब सच आया सामने तो...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 03:46 PM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र): 13 वर्षीय एक नाबालिग बच्चे ने  एडवोकेट की उपस्थिति में अपने मालिक परिवार के सदस्यों पर शारीरिक तौर पर प्रताडि़त करने के साथ-साथ परिवार के 2 सदस्यों पर उसका यौन शोषण किए जाने के भी आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ आरोपी पक्ष परिवार ने सच्चाई कुछ और ही बयान करते कहा कि बच्चा उनके घर में नौकर नहीं है, बल्कि उसका दादा उनके यहां काम करता रहा है। इसकी पत्नी को कैंसर हो जाने के कारण वह इस बच्चे को उनके जहां यूं ही छोड़ गया था, जिसे कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए बहला-फुसला कर उसका अपहरण करके अपने साथ ले गए हैं। 

बार एसो. के सदस्य एडवोकेट रमनदीप सिंह की उपस्थिति में 13 वर्षीय बच्चे ने कहा कि उसके दादा का भाई उसे अक्तूबर 2015 को अजनाला रोड निवासी एक परिवार के घर काम करने के लिए उनके यहां छोड़ गया था, तब से वह उस परिवार के घर में रह रहा था। वहां पर परिवार वाले उससे कई प्रकार का घरेलू काम करवाते थे, लेकिन वे लोग एक तो उसे समय पर खाना तक नहीं देते थे, दूसरा उससे काम करवाने के बदले में उसे कोई वेतन तक भी नहीं देते थे, उल्टा उसकी पिटाई किया करते थे। नाबालिग बच्चे ने तो यहां तक आरोप जड़ दिए कि इस परिवार के लड़के अपने मां-बाप की अनुपस्थिति में बाहर से कई बार लड़कियों को लाकर उनके साथ तो गलत काम करते ही थे, साथ में उसे भी ब्ल्यू फिल्में जबरदस्ती दिखाते हुए उसका यौन शोषण भी करते थे। करीब 12-13 दिन पहले इन लोगों ने उसकी इतनी पिटाई की कि वह डर के मारे घर से भाग कर अब समीप ही किसी करियाना स्टोर के मालिक के पास विवश हो कर रह रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News