सड़क पर अज्ञात युवक का मिला श/व, फैली सनसनी
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 02:41 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा के अधीन आते गांव मंडियानी में लिंक रोड पर जसवंत कोल्ड स्टोर के पास एक युवक का अज्ञात शव मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच अधिकारी एस.आई. आत्मा सिंह ने बताया कि यह युवक 25 साल के करीब उम्र का लग रहा है। वहीं शव एक दिन पुराना लग रहा है और देखने में युवक पंजाबी लगता है। उसकी मौत ठंड लगने के कारण हुई लग रही है। उसकी दाढ़ी और बाल कटे हुए हैं। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी लुधियाना में 72 घंटे के लिए रखा गया है जो भी इसे पहचानता है वह दाखा पुलिस से संपर्क कर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here