बॉलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला की मुश्किलें बढ़ी, अगली सुनवाई 2 मई को

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 07:46 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): मई 2018 में थाना सिटी पुलिस के समक्ष बॉलीवुड व पॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रैस सुरवीन चावला के साथ उनके पति अक्षय ठक्कर व भाई मनविन्द्र चावला के खिलाफ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों को क्लीन चीट मिलने के बाद अब नए सिरे से अदालत में याचिका दायर होने की वजह से मुश्किलें बढऩी शुरू  हो गई है। सी.जे.एम. अमित मल्हण की अदालत ने इस बहुचर्चित मामले की अगली सुनवाई 2 मई मुकर्रर की है।

पुलिस ने दी हुई है आरोपियों को क्लीन चीट
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि थाना सिटी पुलिस ने मई 2018 में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। तीनों ही आरोपियों ने अपने को निर्दोष बताते हुए डी.जी.पी.के समक्ष अपील की थी। डी.जी.पी.की तरफ से इस बहुचर्चित मामले की जांच ए.डी.जी.पी.(क्राईम) को सौंपी गई थी। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को सितंबर 2018 में अपनी जांच रिपोर्ट में क्लीन चीट दे दी थी।

bollywood actress surwin chawla gets bail in advance

गुप्ता परिवार मामले को लेकर पहुंची अदालत
सितंबर 2018 में पुलिस जांच में क्लीन चीट मिलने के बाद गुप्ता परिवार अपने वकील के माध्यम से क्लीन चीट पर सवालिया निशान उठा। न्याय की अपील करते हुए सी.जे.एम.अमित मल्हण की अदालत में याचिका दायर कर दी। अब अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए तीनों ही आरोपियों सुरवीन चावला के साथ उसके पति अक्षय ठाक्कर व भाई मनविन्द्र चावला को सम्मन जारी कर धारा 420 व 120 बी के अधीन मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 2 मई मुकर्रर की है।

Image result for surveen chawla

क्या कहते हैं पीड़ित गुप्ता परिवार
शिकायतकर्ता सत्यपाल  गुप्ता परिवार अपने वकील की उपस्थिति में बताया कि नील बट्टा सन्नाटा पंजाबी फिल्म निर्माण में तीनों ने मेरे साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की हुई है। सत्यपाल गुप्ता ने कहा कि उसके दिए 40 लाख रुपए फिल्म निर्माण कंपनी की बजाए एक्ट्रैस सुरवीन चावला के पति अक्षय ठक्कर के खाते में कैसे ट्रांसफर हुए समझ में नहीं आ रहा। आरोपियों के इस रवैये से यह जाहिर हो रहा है कि मैने 40 लाख रुपए नहीं दिए है। इस तरह आरोपियों ने मेरे साथ 40 लाख रुपए की सीधे तौर पर धोखाधड़ी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News