'सोनी दे नखरे, सोने लगदे मैंनू...' Bollywood गानों में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले इस मशहूर Singer की पत्नी की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 10:10 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बॉलीवुड में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले खन्ना शहर के दिवंगत गायक लाभ जंजुआ की पत्नी दलजीत कौर जंजुआ (45) की सड़क हादसे में मौत हो गई। दलजीत कौर को मंडी गोबिंदगढ़ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा रविवार देर रात हुआ। दलजीत कौर अपने रिश्तेदारों से मिलकर बस से खन्ना लौट रही थीं।
अंधेरा होने के कारण वह गलती से मंडी गोबिंदगढ़ उतर गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने दलजीत कौर को टक्कर मार दी। दलजीत कौर जंजुआ का सोमवार को खन्ना श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दुखद बात यह है कि लभ जंजुआ के निधन पर बॉलीवुड और पॉलीवुड की कई हस्तियां खन्ना पहुंचीं थी लकिन उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार में एक भी कलाकार नहीं आया। इसके अलावा शहर का कोई भी गणमान्य व्यक्ति भी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुआ। लाभ जंजुआ के बेटे बलजिंदर सिंह जंजुआ ने 10 से 15 लोगों की मौजूदगी में अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के बाद कोई भी हितैषी जंजुआ के घर संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा। बेटे बलजिंदर सिंह जंजुआ ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां ही सारा काम करती थीं।
कौन था लाभ जंजुआ
लाभ जंजुआ फिल्म क्वीन के गाने 'लंदन ठुमकदा' से काफी लोकप्रिय हुए थे। जंजुआ ने बॉलीवुड में 'ओ यारा ढोल बाजा के' (ढोल, 2007), 'सोहनी दे नखरे' (पार्टनर, 2007), 'प्यार करके पछताया' (शादी दे साइड इफेक्ट्स, 2006), 'जी करदा जी करदा' (सिंघ इज़ किंग, 2008), 'बारी बरसी' (बैंड बाजा बारात, 2010) और 'दिल करे चू चा' (सिंह इज़ ब्लिंग, 2015) के साथ अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड गायक लाभ जंजुआ का 22 अक्टूबर 2015 को निधन हो गया था। उनकी लाश मुंबई के गोरेगांव के बंगूर नगर इलाके स्थित घर से मिली थी।