पंजाब में 'बम'  मिलने से हड़कंप, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 10:37 AM (IST)

समाना(कंवलजीत): यहां की भाखड़ा नहर में बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आज उसे कब्जे मे ले लिया है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गोताखोरों के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि भाखड़ा नहर में लोगों द्वारा फैंके सिक्कों को निकाला जा रहा था। इसी बीच  करीब 20-25 किलो की बम जैसी वस्तु दिखाई दी, जिसको लेकर तुरंत 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी गई।  मौके पर पुलिस समाना के अधिकारी राजवीर सिंह एवं हवलदार सोमनाथ सिंह पहुंचे, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से बम जैसी वस्तु को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस का कहना है बम जैसी वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News