कबाड़िए से 20 हजार में खरीदी थी 4 बच्चों की जान लेने वाली स्कूल वैन

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 08:51 AM (IST)

लौंगोवाल(विजय): सिमरन पब्लिक स्कूल की वैन को अचानक आग लगने के कारण 4 छोटे बच्चों के जिंदा जलने की दर्दनाक खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। 

PunjabKesari, Bought school van killing 4 children for 20 thousand from scrap

यह वैन एक दिन पहले ही 20 हजार रुपए में कबाड़िए से खरीदी गई थी जिसने 4 बच्चों की जान ले ली। आज पहले दिन ही बच्चों को इसमें ले जाया जा रहा था। पटियाला नंबर की यह वैन 20-22 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें कोई भी अग्निशमन यंत्र नहीं था। आठ बच्चों को जिंदा बाहर निकालने वालों में शामिल जग्गा सिंह, भोला सिंह, गुरमुख सिंह और ज्ञान सिंह ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुशक्कत से 8 बच्चों को आग की चपेट में आई वैन में से बाहर निकाला। जब वे शेष चार बच्चों को बाहर निकालने लगे तो खिड़कियां नहीं खुलीं जिस कारण उनको बाहर नहीं निकाला जा सका तथा उनकी आंखों के सामने बच्चे जल कर राख हो गए। 

PunjabKesari, Bought school van killing 4 children for 20 thousand from scrap

लोगों ने बताया कि उन्होंने वैन में लगी आग बारे ड्राइवर को सुचेत किया था लेकिन उसने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस हादसे में मारे गए 4 बच्चों में से 3 बच्चे एक ही परिवार के थे जोकि बाजवा परिवार के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि जिंदा जले बच्चों में अढ़ाई साल की एक बच्ची आज पहले दिन ही स्कूल गई थी।  

PunjabKesari, Bought school van killing 4 children for 20 thousand from scrap

सरकार और प्रशासन के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी 
वैन की खस्ता हालत को लेकर यहां इकट्ठे हुए हजारों लोगों ने स्कूल प्रबंधकों, सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विक्रमजीत विक्की, कामरेड सतपाल, किसान यूनियन नेता जसविन्द्र सिंह और अन्य नेताओं ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की तरफ से लगाई गई खस्ताहाल वैन कारण ही यह भयानक हादसा हुआ है।

PunjabKesari, Bought school van killing 4 children for 20 thousand from scrap

प्रशासन ने कभी भी इन स्कूलों की बसों की हालत जानने की कोशिश नहीं की। इकट्ठे हुए लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि यह वैन गैस सिलैंडर से चलती थी परंतु जब थाना लौंगोवाल के एस.एच.ओ. बलवंत सिंह से इसकी पुष्टि करनी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि हादसाग्रस्त वैन पैट्रोल वाली थी। इस हादसे ने सरकार और प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

PunjabKesari, Bought school van killing 4 children for 20 thousand from scrap


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News